बेल्वेडियर कॉम्प्लेक्स - यह शान दार इमारत, जो मेरठ छावनी में स्थित है, 1858 में रॉयल हॉर्स आर्टिलरी मेस के तौर पर बनाई गई थी, हालांकि इसका सही मायने में इस्तमाल 1897 में शुरू हुआ। 1922 में, इस इमारत को मिलिट्री अकाउंट्स डिपार्टमेंट ने अपने अधिकार में ले लिया। आज बेल्वेडियर कॉम्प्लेक्स मेरठ में कंट्रोलर ऑफ़ डिफ़ेंस अकाउंट्स (आर्मी) का हेडक्वार्टर है। कहा जाता है कि यह इमारत कभी बॉल रूम डांस हॉल के तौर पर इस्तेमाल होती थी। बेल्वेडियर आम तौर पर एक गर्मियों का मकान जो किसी ऊँची जगह पर बनाया जाता है या ऊपरी मंज़िल में एक खुली छत वाली गैलरी को कहा जाता है।