मेरठ छावनी की शान व्हीलर क्लब १८६३ ई० में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया सबसे पुराना क्लब है। इसका नाम मेजर जनरल फ्रांसिस व्हीलर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने वास्तव में इसके निर्माण की परिकल्पना की थी। क्लब का गठन ब्रिटिश गैरीसन में सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों के मनोरंजन के लिए किया गया था इसमें सामाजिक संपर्क और खेल गतिविधियों के लिए ख़ास ध्यान रखा गया। इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, अत्याधुनिक जिम, स्विमिंग पूल, बार, कार्ड रूम, बिलियर्ड्स रूम से सुसज्जित क्लब ने पिछले 160 वर्षों से अपनी मौलिकता बनाए रखते हुए अपने स्मृति चिन्हों को संरक्षित किया है, जिसमें एक घड़ी भी शामिल है। १८६४ में ड्यूक ऑफ कनॉट ने ये घडी इस क्लब को भेंट की थी। क्लब भारतीय सेना द्वारा संचालित होता रहा है और समय के साथ कुछ प्रतिष्ठित नागरिकों को भी इसके सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।