मेरठ में बुढ़ाना गेट पर मंगल पांडेय चौक हैं। यहाँ पर महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की मूर्ती स्थापित है। मंगल पांडेय का जन्म यूपी के बलिया ज़िले में हुआ था।1857 ई० में वह ईस्ट इंडिया कंपनी के बंगाल इन्फेंट्री में सिपाही थे और बंगाल के बैरकपुर कैंटोनमेंट में तैनात थे यहाँ उन्होंने अंग्रेज़ों के विरुध क्रान्ति का बिगुल बजाया था जिसके कारण ८,अप्रैल १८५७ को उन्हें बैरकपुर छावनी में फांसी दे दी गयी थी। मंगल पांडेय की बंगाल के बैरकपुर कैंटोनमेंट में शहादत के उपरान्त 10 मई 1857 को मेरठ से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम प्रारम्भ हुआ।