तीरग्राम जैन मंदिर

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर - तीरगरान मोहल्ले में स्थित ये मंदिर मेरठ का सबसे पुराना जैन मंदिर बताया जाता है। और इसको १८०१ में राजा हरसुख राय ने बनवाया था, जो मुग़ल शासक शाह आलम द्वितीय के राज में शाही खजांची के पद पर थे। ये मंदिर भले ही २२३ वर्ष पहले बना हो, इसमें विराजमान मूर्तियां सैकड़ो वर्ष पुरानी हैं। यहाँ पर मुख्य श्री शांतिनाथ जी की मूर्ति ४०० वर्ष पुरानी है जिसके कारण इस मंदिर को ४०० साल पुराना भी कहा जाता है। परन्तु सबसे दुर्लभ मूर्ति प्रथम तीर्थंकार भगवान् ऋषभदेवजी की है। जो लगभग सौ वर्ष पहले पास ही में स्थित एक कुँए से मिली थी। और ये प्रतिमा ९०० वर्ष पुरानी बतायी जाती है। इस मंदिर का रख रखाव भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

A PROJECT OF MEERUT DEVELOPMENT AUTHORITY